लखनऊ सुपर जायंट्स ने सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरके को एक विकेट से हरा दिया. मैच के बाद लखनऊ के मेंटॉर गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली को गले से लगाया. सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के इस बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद गंभीर और विराट की यह तस्वीर वायरल हो रही है.
लखनऊ ने आखिरी गेंद पर बाई से रन बनाकर मुकाबला जीता बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए थे. कोहली ने 44 गेंद पर 61 और फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद पर नाबाद 79 रन बनाए थे. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
इसके जवाब में निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 62 और मार्कस स्टॉयनिस ने 30 गेंद पर 65 रन बनाकर लखनऊ को मैच में वापसी करवाई. आखिरी ओवर में लखनऊ को पांच रन चाहिए थे और हर्षल पटेल के इस ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद भी लखनऊ ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की.
मैच के बाद गंभीर का रिऐक्शन भी खूब वायरल हुआ. पहले तो उन्होंने डग-आउट में जश्न मनाया और उसके बाद मैदान पर दर्शकों को मुंह पर उंगली रखते हुए चुप रहने का इशारा किया.
View this post on Instagram
ळखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने हालांकि एक तस्वीर साझा की है जिसमें गंभीर विराट कोहली को गले से लगा रहे हैं. इस इमेज के साथ कैप्शन है- यह आईपीएल मेरे यार, बस इश्क मोहब्बत प्यार ?❤️.”
गंभीर और कोहली दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं. गंभीर की कप्तानी ने कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था. इन दोनों के बीच आईपीएल मुकाबले के दौरान एक बार काफी गर्मागर्म बहस भी हुई थी.