VIDEO- रोहित ने श्रेयस अय्यर का पिछवाड़ा पकड़कर सिली पॉइंट पर किया खड़ा, तो विराट की छूट गई हंसी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथा टेस्ट अबतक पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तमाम कोशिशों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरन ग्रीन के 114 रनों की मदद से पहली पारी में 480 रन बनाने में कामयाब हो गया.

अगर लंच के बाद अश्विन ने अपना जादु न दिखाया होता और 6 विकेट न झटके होते तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 550 के पार होता. अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन एक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच एक ऐसी घटना घटी जिस पर ट्वीटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

आखिर मामला क्या था?
ये घटना पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 68 वें ओवर के दौरान घटी. गेंदबाजी जडेजा कर रहे थे स्ट्राइक पर पीटर हैंड्सकंब और नॉन स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे. हैंड्सकंब क्रीज पर नए थे इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दबाव की रणनीति बनाते हुए उन्हें आउट करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने प्वाइंट पर विराट कोहली की जगह सिली प्वाइंट पर श्रेयस अय्यर को लगा दिया.

रोहित चाहते थे कि श्रेयस (Shreyas Iyer) बल्लेबाज के और नजदीक जाके फिल्डिंग करें और वो खुद श्रेयस को अपने मुताबिक जगह पर खड़ा कर आए. लेकिन रोहित (Rohit Sharma) के जाते ही श्रेयस कुछ पीछे हो गए शायद श्रेयस डर रहे थे. इसके बाद रोहित दोबारा अय्यर के पास जाते हैं और उनका पिछवाड़ा पकड़कर सही पोजीशन पर खड़ा करते हैं, यह देखकर विराट की हंसी छूट जाती है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *