VIDEO- मुरली विजय ने जड़ा केएल राहुल से भी बेहतर पिकअप शॉट, तो शाहिद अफरीदी के चेहरे पर पसरा मातम

दुबई में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का आगाज हो चुका है। दोहा में एशिया लॉयन्स और इंडिया महाराजा के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला गया। मैच में शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर महाराजा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान 166 रनों का टारगेट सेट किया। निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी इंडिया की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। इसी बीच टीम की पारी में मुरली विजय (Murali Vijay Video) के बल्ले से ऐसा छक्का निकला, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

मुरली के गगनचुंबी छक्के को देख अफरीदी के उड़े होश

दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लिजेंडस लीग क्रिकेट 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एशिया लॉयन्स और इंडिया महाराजा का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर लॉयन्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने सुस्त पारी का नजराना पेश किया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का टारगेट सेट किया।

जवाब में महाराजा टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनके बदले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुरली विजय मे 19 गेंदों पर 25 रनों की तेजतर्रार पारी तो खेली, लेकिन उनकी ये पारी ज्यादा बड़ी नहीं रही। उन्होंने इस छोटी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि, उनके बल्ले से ये एक सिक्स ऐसा निकला, जिसको देख सब दंग रह गए।

दरअसल, इंडिया की पारी के 5.2 ओवर में पेरेरा ने मुरली को शॉर्ट लेंथ गेंद डाली। जिसका जवाब बल्लेबाज ने डीप मिड-विकेट से गगनचुंबी छक्का जड़कर दिया। उनका ये सिक्स (Murali Vijay Video) इतना लंबा रह कि गेंद स्टैंड्स पर जाकर दर्शकों के बीच गुम हो गई और फिर बाद में दर्शकों को ढूंढकर वापिस मैदान पर फेंकनी पड़ी। वहीं, अब उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *