T20 वर्ल्ड कप में 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाला इकलौता क्रिकेटर, नाम जानकर होगा गर्व

T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में बस कुछ गिने-चुने दिन बाकी रह गए हैं. खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी टूर्नामेंट के शुरू होने का बेताबी से इंतजार है. अब तक T20 वर्ल्ड कप के सात सीजन आयोजित हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में केवल एक ही क्रिकेटर ऐसा रहा है, जिसने दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है. आइए जानते हैं आखिर कौन है वो क्रिकेटर.

T20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत चुका है ये भारतीय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2007 में आयोजित हुआ था और उस समय भारतीय टीम विजेता बनी थी. तब से लेकर अब तक सात बार T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जा चुका है और इस दौरान सबसे ज्यादा दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जीता है.

विराट कोहली को 2014 और 2016 में T20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने 2014 के T20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों की 6 पारियों में 319 रन बनाए थे. वहीं 2016 के T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच मैच खेले और इस दौरान 273 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे. वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे.

T20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी

2007- शाहिद अफरीदी- पाकिस्तान
2009- तिलकरत्ने दिलशान- श्रीलंका
2010- केविन पीटरसन- इंग्लैंड
2012- शेन वाटसन- ऑस्ट्रेलिया
2014- विराट कोहली- भारत
2016- विराट कोहली- भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *