IND vs BAN: ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों की सूची हुई जारी, भारत का स्थान देखकर झूम उठेंगे फैंस

भारतीय टीम बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 227 रनों से जीतने में सफल रही. इस मुकाबले में भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया. ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा तो वहीं विराट कोहली ने 113 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों की सूची में शामिल हो गई है. आइए देखते हैं वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टॉप 5 टीमों की सूची.

भारत

भारतीय टीम इस सूची में टॉप पर पहुंच गई है. भारत की तरफ से अब तक वनडे क्रिकेट में 300 शतक लग चुके हैं और कोई दूसरी टीम उसके आसपास भी नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया

इस सूची में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसकी तरफ से अब तक अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 40 शतक लग चुके हैं.

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. अब तक पाकिस्तान की टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट में 214 ही शतक लगे हैं.

वेस्टइंडीज

इस सूची में वेस्टइंडीज की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वेस्टइंडीज की तरफ से अब तक बल्लेबाजों ने 194 शतक लगाए हैं.

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो वह इस सूची में पांचवें पायदान पर है. दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब तक कुल मिलाकर 191 शतक लगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *