भारतीय टीम बांग्लादेश से तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई. आखिरी मैच में भले ही भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. लेकिन शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया और वह क्रिकेट इतिहास की उन टीमों में टॉप पर पहुंच गई, जो सबसे ज्यादा वनडे मैच हारी है. सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाली टीमों की सूची जारी हो चुकी है. आइए देखते हैं टॉप 5 में कौन-कौन शामिल है.
टीम इंडिया
भारतीय टीम की बात करें तो इस सूची में वह टॉप पर पहुंच गई है. भारतीय टीम अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 900 से ज्यादा मैच खेल चुकी है और इस दौरान 436 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा.
श्रीलंका
इस सूची में दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम आ गई है, जो अब तक वनडे में 435 मुकाबले गंवा चुकी है.
पाकिस्तान
भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान इस सूची में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. अब तक पाकिस्तान की टीम वनडे में कुल मिलाकर 418 मुकाबले हारी है.
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो उसे अब तक वनडे में 402 मैचों में शिकस्त मिली है और इसी के साथ वह सूची में चौथे पायदान पर है.
जिंबाब्वे
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली पांचवी टीम जिंबाब्वे की है, जिसे अब तक इस फॉर्मेट में 390 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है.