बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन भी भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर पहली पारी में रोकने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उन्हें पहली पारी में 144 रनों की बढ़त हासिल हो गई है. मुकाबले के दूसरे दिन कुल 15 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है.
मुकाबले के दूसरे दिन बने 15 रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
1. सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 करियर की शुरुआत छक्के से की, सूर्यकुमार यादव ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत चौके से की.
2. रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं.
3. मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक: 1) विराट कोहली – 74, 2) डेविड वार्नर – 45, 3) जो रूट – 44, 4) रोहित शर्मा – 43, 5) स्टीव स्मिथ – 42
4. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए एक ही टेस्ट में सर्वाधिक 6 बार 5 विकेट और अर्धशतक दोनों लगाए हैं.
5. रोहित शर्मा के घर में टेस्ट में सिर्फ 31 पारियों में 8 शतक और 6 अर्द्धशतक जड़े हैं.
6. रवींद्र जडेजा ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में अपना 18वां अर्धशतक.
7. हिटमैन रोहित ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सिर्फ 31 पारियों में 6 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए हैं.
8. टॉड मर्फी के अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल लिया है.
10. रोहित शर्मा का 9वां टेस्ट शतक
11. अक्षर पटेल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक
12. एक भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक: हिटमैन रोहित – 9* (49 पारियां), सचिन तेंदुलकर – 9 (62 पारी)
13. इतिहास में भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर:
•सचिन तेंदुलकर – 120
•रोहित शर्मा – 101*
14. बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में आज रोहित शर्मा ने पहला शतक जड़ा है.
15. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत में सबसे ज्यादा छक्के:
हिटमैन रोहित – 251*
एमएस धोनी – 186
विराट कोहली – 137
युवराज सिंह – 113
वीरेंद्र सहवाग – 111