भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. यह सीरीज टीम इंडिया जीत नहीं सकी. आखिरी वनडे के अलावा सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि कुछ खिलाड़ी तो पूरी ही सीरीज में फ्लॉप रहे और बांग्लादेश दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे. इन खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई बड़ा एक्शन ले सकती है और इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया से जल्द छुट्टी भी की जा सकती है.
शिखर धवन
शिखर धवन को बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज में तीनों मैचों में ओपनिंग करने का मौका मिला. लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. किसी भी मुकाबले में शिखर धवन दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. वह पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रहे हैं. ऐसे में उनकी भारतीय टीम से जल्द छुट्टी की जा सकती है.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. लेकिन बांग्लादेश दौरे पर वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे. भारतीय टीम में मध्यक्रम के लिए कई दावेदार मौजूद हैं. इसी वजह से श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
कुलदीप सेन
कुलदीप सेन को बांग्लादेश के विरुद्ध पहले वनडे से भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन वह उस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और काफी महंगे साबित हुए. पहले मैच के बाद वह चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए. लेकिन पहले मैच में खराब प्रदर्शन के चलते अब उनका करियर खतरे में पड़ सकता है और उन्हें टीम से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.