विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर: वनडे में किसने लगाए सबसे तेज 45 शतक, देखें दोनों के आंकड़े

टीम इंडिया के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर ने क्रिकेट में कई ऐसे आंकड़े व रिकॉर्ड स्थापित किए जिन्हें सालों से खिलाड़ी तोड़ने में जुटे हैं।

कुछ टूटे, कुछ बड़े रिकॉर्ड अब भी कायम हैं। ऐसे ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के करीब अगर कोई खिलाड़ी पहुंचता नजर आ रहा है, तो वो हैं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा जिसके साथ ही वो सचिन के आंकड़ों के थोड़ा और करीब पहुंच गए। आइए जानते हैं कि क्या हैं वनडे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इनके आंकड़ों की तुलना की मौजूदा स्थिति।

गुवाहाटी में मंगलवार को विराट कोहली ने इस नए साल का पहला शतक जड़ा। उन्होंने श्रीलंक के खिलाफ 87 गेंदों में 113 रनों की जानदार पारी को अंजाम दिया जो उनके वनडे करियर का 45वां शतक साबित हुआ। विराट कोहली ने इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपना 73वां शतक भी पूरा कर लिया। सभी मायनों में आखिर वो सचिन के कितना करीब पहुंच पाए हैं, आइए जानते हैं सभी आंकड़े..

वनडे क्रिकेट में सचिन-विराट के आंकड़ों की तुलना

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली
मैच – 463 मैच -265
रन – 18426 रन – 12471
औसत – 44.83 औसत – 57.47
शतक – 49 शतक – 45
अर्धशतक – 96 अर्धशतक – 64
सर्वश्रेष्ठ पारी – नाबाद 200 सर्वेश्रेष्ठ पारी – 183 रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन और विराट के आंकड़ों की तुलना (वनडे, टेस्ट, टी20)

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली
मैच – 664 मैच – 485
पारियां – 782 पारियां – 540
रन – 34357 रन – 24711
शतक – 100 शतक – 73
अर्धशतक – 164 अर्धशतक – 129
सर्वश्रेष्ठ पारी – नाबाद 248 (टेस्ट मैच में) सर्वश्रेष्ठ पारी – नाबाद 254 रन (टेस्ट मैच में)

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में लगाया गया विराट कोहली का शतक इस साल का पहला शतक है। जबकि पिछले साल के अंत में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 44वां वनडे शतक जड़ा था। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही 113 रनों की पारियां रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *