विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के रिश्ते में आई दरार, दोनों के बीच चल रही है कोल्ड वॉर, सबूत हैं ये वीडियो!

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती रात श्रीलंका को शानदार तरीके से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 73वां शतक जड़ टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया. लेकिन लगता है हार्दिक पांड्या के सिर कप्तानी का घमंड अभी से चढ़ गया है. कोहली जैसे सीनियर प्लेयर से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में वो अपने आप को बेहतर मानते हुए कई मौकों पर सीधे टक्कर लेते नज़र आये.

पहली पारी में चाहे रन आउट का वाक्या हो या दूसरी पारी में सेलिब्रेशन के समय हार्दिक की बदसलूकी. हालिया व्यवहार के चलते हार्दिक के पहले साथी खिलाड़ियों और कप्तान के खिलाफ खराब बर्ताव के बाद अब कोहली के साथ भी उन्हें ऐसा ही किया. ऐसे में लगता है की पांड्या अपने आप को अब कोहली से भी बड़ा स्टार मानते हुए उनसे बात करना भी पसंद नहीं करते है.

स्ट्राइक लेने की चक्कर में कोहली को करवा रहे थे रनआउट

पहला वाक्या: भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की. विराट कोहली धीरे-धीरे अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन 43वें ओवर में एक घटना हुई जिसकी वजह से कोहली हार्दिक पर काफी नाराज नज़र आये. दरअसल भारतीय पारी के 43 वें ओवर में कसून रजिथा के ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने शॉट खेला ओर दो रन की मांग की.

पहला रन तेज़ी से भागने के बाद कोहली दूसरे रन की लिए दौड़ पड़े. वो लगभग आधी पिच पर पहुँच चुके थे लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें वापस लौटा दिया. पांड्या की इस हरकत के बाद कोहली रन आउट होने से बाल-बाल बचे. कोहली नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बेहद नाराज नजर आये और उन्होंने पांड्या की इस हरकत को जरा भी पसंद नहीं किया. लेकिन हार्दिक ने एक बार भी उन्हें इस बात के लिए माफ़ी नहीं मांगी.

कोहली मार कर टोपी गिराने की कोशिश

दूसरा वाक्या: वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम लगभग मैच हार चुकी थी. इस पारी में 37वां ओवर फेकनें आये हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए शुरुआत 4 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही दिए इसके बाद स्कोर को बढ़ाने के इरादे से करुनारात्ने बाउंड्री लगाने के चक्कर में आउट हो गये. अहम विकेट मिलने के बाद सभी खिलाड़ी काफी खुश नज़र आये.

विकेट गिरने के बाद सेलिब्रेशन के लिए सभी खिलाड़ी एक दूसरे से विकेट की ख़ुशी में ‘हाई फाइव’ कर रहे थे की तभी हार्दिक ने कोहली को नज़रअंदाज करते हुए ना फिर उनके हाथ नहीं मिला बल्कि उनकी कैप को अपनी कोहली से गिराने की कोशिश भी की. इसके बाद भी कोहली ने पांड्या को कहा की थोडा देख कर तो पांड्या ने उन्हें नज़रअंदाज करते हुए उनसे बात करना भी पसंद नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *