टेस्ट क्रिकेट के पांच नामी-गिरामी बल्लेबाज, जो कभी आईसीसी रैंकिंग में नहीं रहे नंबर-1 पर

किसी भी खिलाड़ी को महान खिलाड़ियों की सूची में तब शामिल किया जाता है, जब वह खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित कर पाता है. मौजूदा दौर में खिलाड़ियों को टी-20 और वनडे मैच खेलने में ज्यादा दिलचस्पी रहती है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम ही खिलाड़ी खुद को साबित कर पाते हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट के कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने खूब नाम कमाया. लेकिन वह अपने करियर में कभी भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर नहीं रहे.

फाफ डू प्लेसिस

फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. 2012 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और खुद को साबित भी किया. वह टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट रैंकिंग में एक भी बार नंबर-1 की पोजीशन नहीं मिली है.

हर्शल गिब्स

हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में तो उनके आंकडे बहुत ही शानदार रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया था. लेकिन कभी भी उन्हें आईसीसी रैंकिंग में टॉप पोजीशन नहीं मिल पाई.

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण भारत के दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिनका लोग बहुत सम्मान करते हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक मैच में 281 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी. पूरे करियर में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि कभी भी उन्हें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल नहीं हुआ.

ब्रैंडन मैकुलम

ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. टी-20 क्रिकेट में तो उनकी बात ही अलग है. लेकिन टेस्ट में भी उन्होंने काफी सफलता हासिल की. टेस्ट में वह तिहरा शतक लगा चुके हैं. हालांकि कभी उनका नाम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में नहीं आया.

क्रिस गेल

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 में ही नहीं टेस्ट में भी बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं. उन्होंने 182 टेस्ट पारियों में 7000 से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में वह दो तिहारे और तीन दोहरे शतक लगाने में भी सफल रहे. पर कभी उन्हें टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान नहीं मिल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *