रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 67 रन से विजयी परचम फहराया। भारत ने 373/7 का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 306/8 रन पर रोक दिया। भारत एक समय 100 से अधिक रन के अंतर से जीतता हुआ लगा रहा था कि लेकिन श्रीलंकाई कप्तान दासुना शनाका ने अंत तक संघर्ष किया और शतक ठोका। उन्होंने छह नंबर पर उतरने के बाद 88 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 108 रन की नाबाद पारी खेली।
शनाका के लिए रोहित ने दिखाई दरियादिली
ऑलराउंडर शनाका ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा डाले गए 50वें ओवर में अपना सैकड़ा कंप्लीट किया। हालांकि, जब शनाका 98 के निजी स्कोर पर थे तब शमी ने उन्हें मांकडिंग कर दिया। शनाका ओवर की चौथी गेंद डाले जाने से पहले नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे और शमी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
नियम के हिसाब से यह रनआउट था लेकिन कप्तान रोहित ने दरियादिली दिखाई। उन्होंने शनाका को आउट करार दिए जाने की अपील वापस ले ली। इसके बाद, शनाका ने पांचवीं गेंद पर चौका ठोकर शतक पूरा किया और फिर अंतिम गेंद पर छक्का मारा। शमी के इस ओवर में कुल 18 रन गए, जिसमें एक ओवरथ्रो का चौका भी शामिल है।
*Shami Mankaded Shanaka and Rohit Sharma told Shami to withdraw the appeal…Good Gesture from the Indian Captain*❤️
Video Courtesy : SuperSport #INDvsSL #RohitSharma #Shami #mankading #IndianCricketTeam #ViratKohli pic.twitter.com/x1bIV2lGuh— Rohind N Mani (@rohind_) January 10, 2023
कप्तान रोहित ने बताया क्यों उठाया ये कदम
रोहित ने मैच जीतने के बाद बताया कि क्यों उन्होंने शनाका के खिलाफ अपील वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा (रनआउट) किया है। शनाका 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। शनाका को हम इस तरह आउट नहीं कर सकते थे।’ हमने इस बारे में नहीं सोचा था। शनाका को सलाम, जिन्होंने वास्तव में अच्छी पारी खेली।” बता दें कि यह शनाका के वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी है। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में शतक जमाया था।