भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां कर रही है. 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेलने उतरेगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक कितने T20 मैच खेले हैं और इसमें से कितने मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अगर आपको कोई जानकारी नहीं है तो चलिए हम बता देते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल मिलाकर 12 T20 मैच खेले हैं. टीम इंडिया इसमें से केवल 7 मुकाबले जीत पाई है और 4 मैच हार गई, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.
T20 वर्ल्ड कप जीतने की है कितनी संभावना
भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया की तेज रफ्तार पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत होगी. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों की अपेक्षा दूसरे गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं.