आखिर क्या सोचकर रोहित ने श्रीलंकाई कप्तान शनाका के आउट की अपील ली थी वापस, मैच के बाद हिटमैन ने ये बयान देकर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 67 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को 374 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में श्रीलंका टीम 8 विकेट के नुकसान पर 306 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित ने क्या कहा आइये जानते है?

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रन बनाए और हर किसी को प्रभावित किया। इतना ही नहीं श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में भी रोहित ने बड़ा दिला दिखाया और कप्तान दसुन शनाका को लेकर मोहम्मद शमी की रनआउट की अपील को वापस लिया।

बता दें कि 49.5 ओवर में मोहम्मद शमी ने नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े दसुन शनाका को मानकंड रन आउट कर दिया था। अंपायर ने उसे चेक के लिए थर्ड अंपायर की तरफ इशारा भी किया, लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित ने दरियादिली दिखाई और शमी को अपील वापस लेने को कहा। ये एक अच्छी खेल भावना देखने को मिली।इसी बात को लेकर जब मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान रोहित से पूछा गया कि आखिरी ओवर में हुए ड्रामे पर आप क्या कहना चाहेंगे, तो कप्तान रोहित ने कहा,

”मुझे नहीं पता चला कि शमी ने ऐसा किया, जब अपील हुई तब मुझे ये पता चला। उसके बाद मैंने सोचा कि वो 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहा है, ऐसे में हमें उसकी मेहनत बेकार नहीं करनी चाहिए। मैंने शमी को कहा अपनी अपील वापस ले। हालांकि जैसा हमने सोचा था कि हम शनाका को आउट नहीं कर पाए, मैं उन्हें सलाम करता हूं जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो वाकई काबिले तारीफ रही”

इसके साथ ही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान रोहित ने कहा, ”हमें बल्‍लेबाजी में शुरुआत अच्‍छी मिली। गेंदबाजी में में उतना खुश नहीं हूं लेकिन यहां ऐसी परिस्थिति में गेंद करना आसान नहीं होता है। हमने नई गेंद से अच्‍छी बात की। जहां तक कैच छोड़ने की बात है दोनों टीम की तो हाफ चांस थे, आप कह सकते हैं कि आपका कभी परफेक्‍ट गेम नहीं जाता है। यह टीम स्‍पोर्ट है तो यह एक या दो की बात नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *