VIDEO- OUT होने के बावजूद कोहली ने की चीटिंग, नहीं लौटे पवेलियन तो अंपायर पर फूटा रोहित का गुस्सा

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 54 वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक ऐसा वाकया भी आया, जब विराट कोहली (Virat Kohli) बेईमानी पर उतर गए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मैच (MI vs RCB) में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और फाफ डु प्लेसिस आमने-सामने हैं।

बेईमानी पर उतरे विराट 
दरअसल, ये घटना 0.5 ओवर की है। जेसन बेहरेनडॉर्फ गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंद फेंकी, जिसपर वो बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) के हाथों में चली गई। मुंबई की तरफ से बहुत अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू के लिए गए जहाँ साफ़ देखा गया कि गेंद बल्ले को छूकर कीपर के हाथ में गई है। इसके बाद कोहली को 1 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अहम बात ये है कि अगर गेंद बल्ले से लगी थी, तो विराट कोहली (Virat Kohli) को ये बात अच्छे पता होगी लेकिन इसके बाद भी वो ढीढ की तरह क्रीज पर खड़े रहे। वायरल वीडियो से ये साफ़ पता चल रहा है कि कोहली इस बात को जानते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *