VIDEO- CSK के पूर्व खिलाड़ी ने पंजाब को लगाया 18 करोड़ का चूना, 3 मैच में बनाए 49 रन, प्रीति जिंटा के पैसे बर्बाद

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 14 वां मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब की टीम को एक खिलाड़ी ने जबरदस्त चूना लगाया है। ये खिलाड़ी नीलामी में 18.50 करोड़ में बिका था। हम बात सैम कुर्रन (Sam Curran) की कर रहे हैं जो हैदराबाद के खिलाफ भी फ्लॉप हो गए। बता दें कि इस मैच (SRH vs PBKS) में कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान एडन मार्क्रम और शिखर धवन आमने-सामने हैं।

सैम कुर्रन ने पंजाब को लगाया चूना
दरअसल, जब पंजाब के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, तब सैम कुर्रन (Sam Curran) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। मयंक मारकंडे गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर कुर्रन ने हवाई फायर करने की कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए और भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच लकप लिया। हैरानी की बात ये है कि ये उनका तीसरा मैच था जहाँ वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। कुर्रन 22 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि अब तक खेले गए तीन मैचों में वो सिर्फ 49 रन ही बना सके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस पूर्व खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने नीलामी में 18.50 करोड़ में ख़रीदा थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रीति ज़िंटा के पैसे बर्बाद हो गए हैं।

शिखर धवन ने बचाई पंजाब की लाज
गौरतलब है कि इस मैच में पंजाब के जब सभी बल्लेबाज फेल हुए तो शिखर धवन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने मैच में कप्तानी पारी खेली। धवन ने 66 गेंदों 12 चौके-5 छक्के की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। उनके आलावा सैम कुर्रन ने 22 रन की बड़ी पारी खेली। बता दें कि इस मैच में हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक और मार्को ने 2-2, मयंक मारकंडे ने 4 जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *