मुंबई इंडियंस का सामना होते ही तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ रुक गया। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की अबतक की 2 सबसे बेहतरीन टीमों की भिड़ंत 9 मार्च की रात को हुई। मुंबई का डिवाई पाटिल स्टेडियम इस महामुकबले का गवाह बना। टॉस जीतने के बाद दिल्ली कप्तान मेग लैनिंग की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया था, जहां एक खराब प्रदर्शन के चलते यह टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 105 रन पर सिमट कर रह गई। वहीं मुंबई की ओर से इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया गया।
31 के स्कोर पर गिरे 3 विकेट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसल भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान का ही था। पहले ही ओवर से मुंबई के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों पर हावी नजर आ रहे थे। पारी के दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद एलिस कैप्सी और मारिजाने कैप भी क्रमश: 2 और 6 रन का योगदान देकर पवेलियन की राह लौटती हुई नजर आईं।
लैनिंग-जेमिमा की कोशिश गई बेकार
इस मुश्किल परिस्थिति में मेग लैनिंग और जेमीमा रोड्रिग्स ने 65 रन की साझेदारी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को एक मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश की। लेकिन 81 के संयुक्त स्कोर पर जेमिमा का विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी बुरी तरह से ढह गई। पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाली जेस जोनासन(2), तानिया भाटिया(4) और राधा यादव(10) कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जिसके चलते दिल्ली की टीम सिर्फ 105 पर ढेर हो गई।
यास्तिका भाटिया ने खेली तूफ़ानी पारी
106 रन का लक्ष्य सामने देखते हुए मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी की ओर से पहले ओवर से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया। अमूमन आक्रामक रुख अपनाने वाली हेली मैथ्यूज इस दौरान धीमी बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया मानो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आईं थी। पहले विकेट के लिए इस जोड़ी ने मात्र 8.5 ओवर में 65 रन की साझेदारी की थी। जिसमें से 41 रन भाटिया के ही थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद मैथ्यूज(32) ने भी अपने हाथ खोले, जिस चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया। अंत में सीवर ब्रन्ट(23) और हरमनप्रीत कौर(11) ने मुंबई को जीत की दहलीज पार कराई।
हरमनप्रीत कौर का यह दांव कर गया काम
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की जीत में सबसे बड़ी भूमिका हरमनप्रीत कौर की कप्तानी की रही। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाज और अबतक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली साइका ईशाक का बखूबी इस्तेमाल किया। साइका ने इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए, जिसमें से सबसे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा और फिर सेट हो चुकी जेमिमा रोड्रिग्स और मेग लैनिंग को को चलता किया। यह 3 ही दिल्ली की बल्लेबाजी की रीढ़ है।