VIDEO- सचिन तेंदुलकर ने दिया स्टैडिंग ओवेशन, तो कोहली ने लगाया गले, सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी ने जीते करोड़ों दिल

सूर्यकुमार यादव ने बीते मंगलवार रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (MI vs RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ मैच जिताऊ पारी खेली. इस मुकाबले में उनके बल्ले से 35 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी आई. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 7 चौके निकले. सूर्या की आतिशी बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस के जीत की सबसे अहम कड़ी रही. वहीं, सूर्यकुमार यादव जब 83 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए तब स्टेडियम में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया.

मुंबई की जीत में चमके सूर्या
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने RCB के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रनों की बारिश की. कप्तान रोहित और ईशान किशन के आउट होने जाने के बाद मुंबई बैकफुट पर आ गई थी. लेकिन मिडिल ऑर्डर टीम के संकट मोचक बनकर आए सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से न केवल फैंस का दिल जीता बल्कि वो देखते ही देखते RCB को रौंद मैच भी जीत ले गए. सूर्या (Suryakumar Yadav) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद युवा खिलाड़ी नेहल वढ़ेरा ने छक्का जड़ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई.

कोहली ने थपथपाई पीठ, सचिन ने खड़े होकर बजाई ताली
वहीं, इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है. जब सूर्या 83 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट रहे थे तब RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनकी पीठ थपथपा कर उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए शाबाशी दी.

वहीं, जब सूर्या ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तब टीम के मेंटॉर सचिन तेंदुलकर ने खड़े होकर सूर्या की पारी के लिए ताली बजाई. बता दें कि जब सूर्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तब उन्होंने डगआउट को देख हाथ जोड़कर आभार जताया था. सूर्या की बल्लेबाजी पर कोहली-सचिन (Sachin Tendulkar) का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *