VIDEO- ‘रिंकू भैया जिन्दाबाद, मेरा बल्ला तो ले गया…’ वीडियो कॉल पर श्रेयस अय्यर ने लगाए जयकारे, तो इमोशनल हुए रिंकू सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में 25 साल के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 9 अप्रैल को क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसी पारी खेली जिसे देख आपके होश उड़ गए होंगे। लेकिन कोलकाता के इस बल्लेबाज ने मैच के आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ नाबाद 48 रनों की पारी खेली। जिसके बाद केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जो की चोट के चलते इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन रविवार को गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल पर बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Shreyas Iyer ने Rinku Singh से की वीडियो कॉल पर बात
गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेले गए नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मैच में हमें क्रिकेट में एक अद्भुत बल्लेबाजी देखने को मिली। रिंकू सिंह द्वारा खेले गए अंतिम ओवर में हर के शॉट ने सभी का दिल जीता। वहीं , मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को वीडियो कॉल किया इस दौरान उन्होंने मैच में हीरो रहे रिंकू सिंह से बात-चित की।

वायरल वीडियो में सुना जा सकता है सबसे पहले रिंकू सिंह ने अय्यर से बोला भैया कैसे हो ? वहीं, अय्यर कहते हैं कि रिंकू भाई ज़िंदाबाद …..जबकि कप्तान नितीश राणा अय्यर से कहते हैं कि भाई रिंकू कह रहा था कि इस बार छोडूंगा नहीं सब खत्म कर के आयूंगा। बता दें कि रिंकू सिंह ने जिस बल्ले से छक्के लगाकर KKR को जीत दिलाई वो बल्ला नितीश राणा ने उन्हें गिफ्ट किया था।

शानदार पारी खेलने के बाद क्या बोले रिंकू सिंह
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रिंकू सिंह ने बल्ले से तबाही मचाने के बाद मैच पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा कि, “विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं। पिछले साल मैं लखनऊ के खिलाफ भी ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। वहां ज्यादा नहीं सोचा। वो शॉट एक के बाद एक हुए। वह आखिरी वाला हाथ के पीछे था, और मैंने उसे पिछले पैर से मार दिया।” गुजरात के खिलाफ मात्र 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलने वाले रिंकू जो मैन ऑफ डी अवार्ड भी दिया गया। रिंकू ने अपनी इस पारी में 1 चौका और 6 छक्का लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *