VIDEO- बाप सिर पर रखकर घर-घर सिलेंडर पहुंचाते, बड़ा भाई ऑटो ड्राइवर, खुद भी दूसरों के घर झाड़ू-पोछा लगाकर बना IPL स्टार, 7 गेंदों में ठोके 40 रन

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में आज एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े ही रोमांचक ढंग से गुजरात टायटंस को 3 विकेट हरा के मुकाबला जीत अपने नाम कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह का, जिन्होंने 21 गेंदों में 228.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली। शाहरुख खान ने भी रिंकू पर इस जीत के बाद खूब प्यार जताया है। रिंकू कभी दूसरों के घर में पोंछा लगाते थे आइए जानते हैं उनकी अर्श से फर्श तक सफर।

6,6,6,6,6 लगातार 5 छक्के जड़ के दिलाई जीत

गुजरात टायटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में 24 साल के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेल के टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर थे उमेश यादव बोलिंग कर रहे थे यश दयाल, पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेके रिंकू को स्ट्राइक दी।

केकेआर को 5 गेंदों पर जीत के लिए अब 28 रन चाहिए थे यानी 5 छक्के जो कि नामुमकिन सा दिख रहा था। लेकिन रिंकू ने इस नामुमकिन से लग रहे काम को मुमकिन कर दिया अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने उन्होंने यश दयाल की आखिरी 5 गेंदों को लगातार 5 बार ग्राउन्ड के बाहर भेज के टीम को 3 विकेट से आईपीएल इतिहास की सबसे रोमांचक जीत दिला दी। आइए जानते हैं रिंकू सिंह की अर्श से फर्श तक की कहानी।

भाई ऑटो रिक्शा चालक, खुदने लगाए दूसरों के घर झाड़ू पोंछे

रिंकू को साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 80 लाख की रकम देकर खरीदा था। रातों रात ही रिंकू की किस्मत बदल गई थी। रिंकू सिंह एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रिंकू के पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे। उनके भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे।

क्रिकेट में दिलचस्पी के चलते रिंकू सिंह ने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की वो सिर्फ 9वीं क्लास तक ही पढ़े हैं। अपने बुरे वक़्तों में रिंकू को दूसरे लोगों के घर में जाके झाड़ू पोंछा लगाने का काम भी करना पड़ा है। लेकिन केकेआर में आने बाद उनकी किस्मत एकदम से बदल गई है। रिंकू ने अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ा और आज केकेआर की टीम का एक मजबूत हिस्सा बन गए हैं। जल्द ही वो भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *