VIDEO- कप्तान बनते ही विराट कोहली ने सबसे पहले निकाला इस खिलाड़ी को, अब 40 की उम्र में उसी ने कोहली को आउट कर लिया बदला!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 15 वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे।

खासबात ये रही कि कोहली का विकेट उस गेंदबाज ने लिया, जिसे विराट ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया था। आइये जानते हैं, कौन है वो गेंदबाज जिसने कोहली से बदला लिया है।

बता दें कि इस मैच (RCB vs LSG) में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल आमने-सामने हैं।

विराट कोहली इस गेंदबाज ने लिया बदला

दरअसल, ये घटना 11.3ओवर की है जब लखनऊ के गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंद फेंकी, जिसपर आरसीबी के पूर्व कप्तान ने स्ट्रेट डाउन और डीप मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन 85.1 की रफ्तार से आते हुई गेंद को कोहली पढ़ नहीं पाए और सीधा स्टोइनिस के हाथों में मार बैठे।

खास बात ये रही कि विराट कोहली (Virat Kohli) का ये विकेट अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने लिया। ये वही अमित मिश्रा हैं, जिन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था और वो भी तब जब कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने थे। अब लगता है 40 साल के मिश्रा ने अपना बदला ले लिया है। कोहली के आउट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

विराट कोहली के कप्तान बनते ही बाहर हुए थे अमित मिश्रा

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2017 में वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने थे। जैसे ही वो कप्तान बने अमित मिश्रा (Amit Mishra) टीम इंडिया से बाहर हो गए। मिश्रा ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2017 में खेला था जहाँ उन्होंने 10 मैच में 16 विकेट हासिल किये थे जबकि उन्हें 2016 में ही वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। कई मौकों पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ये कह चुके हैं कि उन्होंने कोहली से मदद मांगी थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *