IND vs SL: सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को बाहर करेंगे रोहित शर्मा, देखें पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर हैं. मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से होगा. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास तैयारियों को परखने का पूरा मौका होगा. हालांकि, पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किए गए जसप्रीत बुमराह फिटनेस संबंधी दिक्कतों के चलते अब बाहर हो गए हैं, लेकिन रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

प्लेइंग 11 के लिए करनी पड़ेगी माथापच्ची

रोहित और विराट के साथ-साथ केएल राहुल भी प्लेइंग 11 में दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में टीम चयन को लेकर एक बार फिर कप्तान और कोच को माथापच्ची करनी पड़ेगी. देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शुभमन गिल में से किसको प्लेइंग 11 में मौका मिलता है.

ईशान ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 210 रन की शानदार पारी खेली, जबकि गिल ने दिखाया कि वह 2022 में इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन के माध्यम से एक ठोस ओपनर विकल्प हो सकते हैं. वहीं, अय्यर 2022 में वनडे मैचों के लिए भारत के मध्य क्रम में प्रमुख खिलाड़ी थे. इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव भी टीम में हैं, जो अपने टी20 फॉर्म को वनडे मैचों में ले जाने और भारतीय योजना में स्थान पाने के लिए उत्सुक हैं.

बॉलिंग में तेज मोहम्मद शमी की वापसी भारत के लिए अच्छी होने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजी के विकल्प मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक हैं. यह देखना बाकी है कि स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल कैसा प्रदर्शन करते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *