भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस सीरीज की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं इस सीरीज के मुकाबले से पहले टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ी झटका लगा है. वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जिस पर कप्तान हिटमैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Rohit Sharma ने बुमराह पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सीनियर्स खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है, इस सीरीज में बुमराह को भी जोड़ा गया था. लेकिन बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए मैच से एक दिन पहले इस सीरीज से बाहर कर दिया है. वहीं उनकी बाहर होने पर हिटमैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “बुमराह एनसीए में इतनी मेहनत कर रहे थे, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें उन पर अतिरिक्त सावधान देने की जरूरत है.”
बुमराह ने सितंबर में भारत के लिए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेला था. कमाल की बात यह है कि उस वक्त भी उन्होंने बैक इंजरी से वापसी की थी और सिर्फ एक ही मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. वह अपनी इस चोट से उबरने के लिए NCA में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन वह अभी टीम वापसी करने के लिए फीट होने नजर नहीं आ रहे है.
Rohit Sharma said “Bumrah was working so hard in NCA, its very unfortunate, we need to be extra careful with him”.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2023
बीसीसीआई ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बुमराह हो चुके है. वहीं Espn Cricinfo की रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में संशय बना हुआ है.