IND vs SA: भारत ने 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, अय्यर-किशन ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स, एक नजर में देखें

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजों ने तो कमाल का प्रदर्शन किया ही, बल्लेबाजों ने भी खूब धमाल मचाया. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 278 रन के लक्ष्य को 25 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. भारत की तरफ से इस मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन और ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली और इसी के साथ इन दोनों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना डाले.

अय्यर-किशन ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने रांची में खेले गए वनडे में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वह रांची में इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले केवल विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए हैं.
ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 93 रन की पारी खेली और यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
ईशान किशन ने इस मुकाबले में 7 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे अब कोवल यूसुफ पठान रह गए हैं, जिन्होंने 8 छक्के लगाए थे.
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 161 रन की विशाल साझेदारी हुई और इस साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया दूसरा मुकाबला जीत पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *