रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में आज भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलने उतरी थी, जिसे टीम इंडिया ने पूरे 227 रनों के अंतर से जीत लिया. भारतीय टीम की तरफ से आज इस मैच में हर क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया गया. आज के मैच में शतक, दोहरा शतक लगा और जमकर चौके-छक्के भी बरसे. फिर भारतीय गेंदबाजों ने भी खूब कहर बरपाया. आज के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने.
शतक, दोहरा शतक और जमकर बरसे चौके-छक्के
आज के मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 113 रन की शतकीय पारी खेली, तो वहीं ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने 210 रन बनाकर कमाल कर दिया. वह भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. आज के मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के भी लगाए. अकेले ईशान किशन ने ही 24 चौके और 10 छक्के जड़े, तो वहीं विराट कोहली ने भी 11 चौके और 2 छक्के जड़े.
गेंदबाजों का भी रहा जलवा
आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल किया. शार्दुल ठाकुर 3 विकेट चटकाने में सफल रहे, तो वहीं अक्षर पटेल और उमरान मलिक को दो-दो विकेट मिले. जबकि मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया और बांग्लादेश की पूरी टीम 182 रन पर ढेर हो गई और पूरे 50 ओवर ना खेल सकी.
मैच में बने अनगिनत रिकॉर्ड
ईशान किशन वनडे में सबसे तेज 150 रन और सबसे तेज 200 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए.
ईशान किशन विश्व के सातवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है.
भारतीय टीम पहली बार किसी विरोधी टीम के खिलाफ उसके घर में वनडे में 400 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने का कारनामा किया.
ईशान किशन बांग्लादेश के विरुद्ध सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
ईशान किशन भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने घर के बाहर वनडे में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज 113 रन की बेहतरीन पारी खेलकर बांग्लादेश के विरुद्ध 1000 रन पूरे कर लिए.