भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रन का विशाल लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को पूरा करना बांग्लादेश टीम के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला जीतना लगभग तय नजर आ रहा है.
भारत की तरफ से आज सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए. उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया. हालांकि वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से बाल-बाल चूक गए. ईशान किशन के अलावा भारत की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली. वह 91 गेंदों में 113 रन बनाने में सफल रहे और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके ईशान किशन
आज ईशान किशन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर मैदान पर उतरे और उन्होंने क्रीज पर आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया. ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का रहा. किशन ने विराट कोहली के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाई और बांग्लादेश टीम के सामने विशाल लक्ष्य भी खड़ा कर दिया है.
जड़े 24 चौके और 10 छक्के
इशान किशन ने अपनी 210 रन की पारी में 24 चौके और 10 छक्के भी लगाए. हालांकि वह रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 2014 में खेले गए वनडे मैच में 264 रन की तूफानी पारी खेल विश्व रिकॉर्ड बनाया था.