IND vs BAN: भारत की तरफ से अब तक ODI में लगे हैं 6 दोहरे शतक, देखें ईशान किशन और रोहित शर्मा के अलावा किस-किसने किया ये कमाल

बांग्लादेश के विरुद्ध भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन ने ओपनर के रूप में शानदार दोहरा शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले और उन्होंने टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए भी समस्या खड़ी कर दी है. ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उनके 24 चौके और 10 छक्के भी शामिल रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशान किशन से पहले भारत की तरफ से 5 और दोहरे शतक लग चुके हैं. आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में भारत के कौन-कौन से बल्लेबाजों का नाम शामिल है.

सचिन तेंदुलकर

भारत की तरफ से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर का नाम भी आता है. सचिन तेंदुलकर ने एक मैच में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी.

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने एक वनडे मुकाबले में पूरे 219 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की बात करें तो वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और यह कमाल करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 208* रन, 209 रन और 264 रन की पारी खेली है.

ईशान किशन

भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब ईशान किशन का नाम भी शामिल हो चुका है, जिन्होंने आज बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में 210 रन की बेहतरीन पारी खेली और सबको हैरान कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *