बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत की तरफ से ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 210 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उनके 24 चौके और 10 छक्के भी शामिल रहे. इस मुकाबले में वह रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने मौका मिलते ही धमाल मचा दिया.
आज के मैच में ईशान किशन की धमाकेदार पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है. अपनी इस तूफानी पारी के साथ ही ईशान किशन ने कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए और कई दिग्गजों भी पीछे छोड़ दिया. हर कोई ईशान किशन की तारीफ कर रहा है और अब तो ऐसा लगता है कि ईशान किशन की भारतीय टीम में जगह भी लगभग पक्की हो चुकी है. पर क्या आप जानते हैं कि दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन असल जिंदगी में राजा-महाराजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं. उनकी कुल संपत्ति का खुलासा भी हो चुका है.
किशन की कुल संपत्ति का हुआ खुलासा
ईशान किशन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2022 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. ईशान किशन अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता जाने-माने बिल्डर हैं, तो बड़े भाई डॉक्टर हैं. ईशान किशन खुद भी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास करोड़ों का घर है तो वहीं उनके गैराज में कई लग्जरी कारें भी खड़ी है.
ईशान किशन आईपीएल खेल कर मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छा खाता कमा लेते हैं. उनकी हर महीने लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो जाती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 45 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो तेजी से बढ़ रही है.