भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बढ़त बना कर चल रही है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑल आउट कर अपनी पहली पारी में दिन के खेल तक 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।
वहीं अब दूसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और विराट कोहली (Virat Kohli) से जितनी उम्मीद ही उसपर वे खरा नहीं उतर पाए। लेकिन रोहित शर्मा के शतक और जडेजा पटेल की साझेदारी से भारत दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 321 रन बना लिए है। इसका मतलब दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 रनो की बढ़त बना ली है।
दूसरे दिन भारत का स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के 177 रनो के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन विकेट पर रन बना लिए है। दूसरे दिन के शुरुआत में अश्विन ने रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया लेकिन अश्विन 23 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद पुजारा भी ख़राब शॉट खेल कर सस्ते में आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली अपने लय में नज़र आ रहे थे लेकिन वह भी सिर्फ 12 रन बना कर आउट हुए।
छठे नंबर पर आये सूर्यकुमार यादव ने भी निराश किया वह सिर्फ 8 रन ही बना सके। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भारत की पारी को रोहित शर्मा के साथ पटरी पर लाये। फिर रोहित शर्मा 120 रनो पर आउट हुए। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ भरत भी इस मैच में नाकाम रहे और 8 रनो पर आउट हुए।
अक्षर पटेल -रविंद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर करते जा रहे हैं। भारत की बढ़त भी 100 रन से ज्यादा की हो चुकी है। दूसरे दिन मैच खत्म होने तक अक्षर पटेल 52 रनो पर खेल रहे है है रविंद्र जडेजा 66 रन बना कर नाबाद है।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान जड़ा टेस्ट का पहला शतक
रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 63वें ओवर की चौथी गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। ये रोहित की टेस्ट क्रिकेट में 9वीं सेंचुरी है, इसके साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। रोहित तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं। 30 शतक वनडे फॉर्मेट में और टेस्ट में ये 9वीं सेंचुरी है। तीनो फॉर्मेट में उन्होंने पहले ही शतक लगा दिए थे लेकिन बतौर कप्तान ये रोहित का पहला टेस्ट शतक है। वह वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। एमएस धोनी, सौरव गांगुली, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भी बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में कभी शतक नहीं लगा पाए।