IND-SL: वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने अपनी दरियादिली से जीता फैंस का दिल, वीडियो देख हर कोई कर रहा उनकी तारीफ

भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों का स्टारडम किसी से छुपा नहीं हैं. फैन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करते. कुछ फैन ऐसे होते हैं, जो अपने चहेते खिलाड़ी से इस कदर प्यार करते हैं कि उन्हें देखकर उनके आंसू निकल आते हैं. गुवाहाटी में ऐसा ही कुछ हुआ. जब एक नन्हा फैन रोहित शर्मा को देखकर इमोशनल हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा. इसके बाद खुद रोहित ने जाकर अपने इस नन्हे फैन को मनाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में ही पहला वनडे खेला जाना है.

बता दें कि रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी बारसापारा क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे थे. अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी सारे फैंस प्रैक्टिस एरिया से लगे स्टैंड के पास खड़े थे. भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस खत्म होने के बाद एक-एक सभी खिलाड़ी टीम बस की तरफ जाने लगे. जैसे ही रोहित स्टैंड के पास से गुजरे भीड़ में खड़ा उनका नन्हा फैन उन्हें देखकर जोर-जोर से रोने लगा. अपने नन्हे फैन की आंखों में आंसू देख रोहित खुद उसके पास गए और रोने की वजह पूछी. तब बच्चे ने कहा कि वो उसके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

रोहित ने रोते हुए नन्हे फैन को मनाया

इस पर रोहित ने कहा तो फिर रो क्यों रहा है? कोई छोटा बच्चा है? इतना कहते हुए उसके गालों को खींचने लगे. अपने स्टार क्रिकेटर से मिले दुलार के बाद इस नन्हे फैन के चेहरे पर हंसी लौट आई. इस बीच, वहां मौजूद बाकी फैंस रोहित से सेल्फी की डिमांड करने लगे. रोहित ने किसी को निराश नहीं किया और सेल्फी खिंचवाने के बाद वो टीम बस में सवार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *