टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी. लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पूरे 10 विकेटों से हार गई और इसी के साथ उसका फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया है. सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत शर्मनाक रहा. तीनों विभागों में टीम इंडिया ने खराब खेल दिखाया और इसका खामियाजा उसे हार के साथ भुगतना पड़ा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 169 रन बना पाई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने आसानी से बिना कोई विकेट खोए 170 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम किया. भारतीय टीम की हार में 17 करोड़ी खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ रहा. ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहा और सेमीफाइनल में भी नहीं चला.
ये 17 करोड़ी खिलाड़ी रहा टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल सेमीफाइनल मुकाबले में भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. वह केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए और इस वजह से टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत नहीं मिली. इस वजह से भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर दबाव आ गया और और टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई.
Just Kl Rahul , doing what he does the Best . Big Dissapointment #KLRahul #INDvsENG pic.twitter.com/UXWuTq2TtI
— Cricpedia (@_Cricpedia) November 10, 2022
केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल में तो शानदार रहता है और इसीलिए आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पूरे 17 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. एक समय ऐसा था जब केएल राहुल के टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने को लेकर भी चर्चा हो रही थी. लेकिन उनकी वजह से भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला हार चुकी है. पूरे टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.