वीडियो: रोहित शर्मा ने DRS लेकर दिखाया अंपायर को आईना, उड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के होश, NOT-OUT को OUT में बदला, चमके सिराज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का महामुकबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में शुरू हो चुका है। जहाँ पहला टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है । जहाँ खबर लिखे जाने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और वार्नर को 1-1 रन पर चलता कर दिया है ।

जहाँ भारत के दोनों तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के सामने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बालज़ बौने नज़र आये । इन दोनों जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों को मैदान से बाहर भेजा । जहाँ रोहित शर्मा की चतुराई और डीआरएस लेने के साथ ही उस्मान ख्वाजा की पारी का अंत हुआ ।

शुभमन की जगह सूर्यकुमार को मिला मौका , भरत की चमकी किस्मत

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से दो प्लेयर को डेब्यू का मौका मिला। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत 304वें और सूर्या 305वें खिलाड़ी भारत की ओर से पदार्पण करने वाले प्लेयर बने। इन दोनों खिलाड़ियों को रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप सौंपी। जहाँ सूर्यकुमार अब तीनों फॉर्मेट में पक्के नज़र आ रहे हैं । वहीँ शुभमन अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं ।

रोहित शर्मा के जबरदस्त डीआरएस से उस्मान की पारी का हुआ अंत

दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की आगे टप्पा पड़ी गेंद पर चुके उस्मान ख्वाजा को पहले किस्मत का सहारा तो मिला लेकिन रोहित शर्मा ने डीआरएस लेकर निर्णय को बदल दिया । जहाँ स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा को यह आभास हुआ की गेंद विकेट से लगने वाली है । वहीँ विकेटकीपर भरत और रोहित के बीच बातचीत हुई वही सिराज को भी यकीन था की गेंद विकेट को हिट करेगी। वहीँ इन सब असमंजस के बीच रोहित शर्मा ने डीआरएस की मांग कर दी ।

जहाँ गेंद ट्रैकिंग में साफ़ दिखा की गेंद विकेट को लग रही है और अंपायर को तुरंत थर्ड अंपायर ने अपनी निर्णय बदलने के लिए कहा । जहाँ दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया । जहाँ उस्मान ख्वाजा 1 रन पर मोहममद सिराज की गेंद पर आउट करार किये गए । इसके ठीक बाद वार्नर को भी बोल्ड कर मोहममद शमी ने चलता किया और 2 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खो दिए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *