इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकता के ईडन गार्डन पर केकेआर और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. शुरुआत में तेज़ बल्लेबाज़ी के बीच लगातार गिरते विकेट की वजह से टीम 179 रन का स्कोर खड़ा कर सकी.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत शानदार रही कप्तान नितीश राणा ने भी बबेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच एक समाया केकेआर से फिसलता नजर आया लेकिन अंत में रिंकू और रसेल की जोड़ी ने टीम को जीत दिलवा कर प्लेऑफ के लिए जिन्दा रखा. आइये नज़र डालते है मैच के कुछ ख़ास पलों पर.
पहली पारी – पंजाब किंग्स
1-5 ओवर्स – बैटिंग पॉवरप्ले: PBKS –
0.2- प्रभसिमरन ने फाइन लेग की तरफ जड़ा वैभव अरोड़ा को चौका
0.5- फुल लेंग्थ गेंद को प्रभसिमरन ने घुमाया मिड विकेट की तरफ, बटोरे 4 रन,
0.6- फिर एक बार प्रभसिमरन ने पॉइंट की दिशा में जड़ा चौका.
1.1- धवन ने भी चौके से खोला खाता, कवर्स की दिशा में बटोरे 4 रन,
1.3- धवन ने फिर पॉइंट की दिशा में मारा चौका, बटोरे 4 रन.
1.6- प्रभ सिमरन सिंह को हर्षित ने लौटाया पव्लेइयन, गुरबाज ने लिया बेहद ही शानदार कैच.
2.3- धवन ने वैभव अरोड़ा की को लगाया चौकाम थर्ड मैंन की दिशा में बटोरे 4 रन.
3.4- राजपक्षे को हर्षित ने लौटाया पवेलियन, गुरबाज ने लिया एक और शानदार कैच.
4.3- लिविंगस्टोन ने रसेल को मिड ऑफ के ऊपर से मारा चौका
4.4- नो बॉल को लिविंगस्टोन ने स्क्वायर लेग की तरफ बाउंड्री के पार,
4.4- एक बार फिर लिविंगस्टोन ने पॉइंट की दिशा में बटोरे 4 रन.
4.6- धवन ने रसेल की गेंद को फाइन लेग की तरफ भेजा बाउंड्री के पार.
5.3- लिविंगस्टोन को सुयश की गेंद ने दिया चकमा, अंपायर के नॉट-आउट देने के बाद रिव्यु लेने पर लिविंगस्टोन लौटे पवेलियन.
5.6- धवन ने चक्रवर्ती को भेजा फाइन लेग की तरफ बाउंड्री के बाहर.
6.4- धवन और कीपर गुरबाज दोनों हुए बीट, गेंद सीधे कीपर के पीछे पहुंची बाउंड्री के पार.
7.6- धवन ने चक्रवर्ती की गेंद पर थर्ड मैच की तरफ लगाया चौका.
8.5- जितेश शर्मा ने सुयश की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पहुँचाया हवा में बाउंड्री के बाहर, मिले 6 रन.
10.2- जितेश ने फिर सुयश की गुगली को पहुँचाया बाउंड्री के पार, मिड विकेट पर जड़ा छक्का.
10.5 – धवन ने रिवर्स स्वीप से लगाया एक और चौका.
11.2 – नरेन की गेंद पर धवन ने रिवर्स स्वीप लगा बटोरे 4 रन.
11.3 – अगली ही गेंद पर सीधा स्वीप लगा धवन ने डीप स्क्वायर लेग पर बटोरे 4 रन.
12.3- चक्रवर्ती के जाल में फंसे जितेश, कीपर गुरबाज को दिया आसान सा कैच.
13.3- धवन ने नरेन् की गेंद को फिर पहुँचाया बाउंड्री के बाहर, स्लॉग स्वीप कर बटोरे 6 रन.
14.4 – नितीश राणा की गेंद को धवन ने बड़े शॉट लगाने के चक्कर में लॉन्ग ऑन के हाथों में मार बैठे.
14.5- ऋषि धवन ने गेंद को खड़े-खड़े पहुँचाया डीप मिड विकेट पर बाउंड्री के बाहर, 4 रन.
16.1- ऋषि धवन ने चक्रवर्ती की गेंद को पुल कर पहुँचाया मिड विकेट के पार, जड़ा शानदार छक्का.
16.5 – चक्रवर्ती ने लिया बदला, लेंग गेंद पर स्वीप करने के चक्कर में गवांया अपने विकेट.
17.2 – सुयश ने करन को दिखाई पवेलियन की राह, गूगली पर भेजा घर.
18.1- वैभव की गेंद को हरप्रीत ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ पहुँचाया बाउंड्री के बाहर.
18.3 – वैभव की गेंद को शाहरुख़ ने पुल कर डीप स्क्वायर लेग की तरफ पहुँचाया बाउंड्री के बाहर
18.6- वैभव की गेंद को हरप्रीत ने मिड ऑफ के ऊपर से पहुँचाया बाउंड्री के बाहर.
19.1- शाहरुख़ ने खड़े-खड़े लगाया लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का.
19.2 -फिर हार्दिक की गेंद को काव पॉइंट की दिशा में शाहरुख़ ने पहुँचाया बाउंड्री के बाहर
19.3- शाहरुख़ ने फिर घुमाया बल्ला, इस बार बल्ले का किनारा लेकर गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर.
19.5- इस बार हरप्रीत ने जड़ा छक्का, डीप मिडविकेट की तरफ बटोरे 6 रन.
20 ओवर में पंजाब किंग्स ने बनाये 179 रन 7 विकेट के नुकसान पर. कोलकता को दिया 180 रनों का लक्ष्य.
दूसरी पारी – कोलकाता नाईट राइडर्स
1.1- रॉय के बल्ले से आया पारी का पहला चौका, अर्शदीप के खलाफ बटोरे 4 रन.
2.1 – रॉय ने ऋषि धवन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पहुँचाया बाउंड्री के बाहर
2.4 – धवन की गेंद को रॉय ने फाइन लेग की दिशा में पहुँचाया बाउंड्री के बाहर, बटोरे 4 रन.
3.1 – गुरबाज ने अर्शदीप को जड़ा फाइन लेग की तरफ पारी का पहला छक्का
3.2 – गुरबाज ने फिर जड़ा चौका, अर्शदीप को किया परेशान.
3.6- अर्शदीप की गेद को कवर्स में खेल रॉय ने बटोरे 4 रन.
4.4- नेथन एलिस को गुरबाज ने दिखाई पवेलियन की राह, रिव्यु लेने के बाद भी गवांया अपना विकेट.
5.2- राणा ने करन की गेंद को पुल मार मिड विकेट की तरफ पहुँचाया बाउंड्री के बाहर
5.5- रॉय ने स्क्वायर लेग की तरफ जड़ा चौका.
5.6- रॉय ने फिर पुल कर मिड विकेट की दिशा में जड़ डाला चौका.
6.5- लिविंगस्टोन की गेंद को रॉय ने पहुँचाया बाउंड्री के बाहर, बटोरे 4 रन.
6.6- रॉय ने फिर जड़ा चौका, कवर्स की दिशा में बटोरे 4 रन.
7.2 -हरप्रीत ने खतरनाक रॉय को दिखाया पवेलियन का रास्ता, शाहरुख़ ने लिया आसान का कैच.
10.1- राणा ने लिविंगस्टोन को जड़ा चौका, बॉलर के सिर के ऊपर लगाया शॉट.
10.2- फिर से वन बाउंस गेंद बाउंड्री के बाहर, लिविंगस्टोन को जड़ा एक और चौका.
10.3 – लगातार तीसरी बाउंड्री, राणा ने पुल कर डीप मिडविकेट पर जड़ा छक्का
12.1- राणा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर, बटोरे 4 रन.
12.6- राना ने फिर जड़ा स्क्वायर ड्राइव मार शानदार चौका.
13.2- राणा ने चाहर की गेंद को पहुँचाया बाउंड्री के बाहर, बटोरे 4 रन.
13.4 – वेंकटेश ने बड़े शॉट के चक्कर में गवांया अपने विकेट, लिविंगस्टोन को दिया आसान सा कैच.
14.6- रसेल ने दिखाया दम, एलिस की गेंद को पहुँचाया पुल कर बाउंड्री के बाहर,बटोरे 4 रन.
15.2- स्विच हित मारने के चक्कर में राणा ने चाहर को दिया अपना विकेट, लिविंगस्टोन ने लपका आसान सा कैच.
17.4 – रिंकू ने अर्शदीप की गेंद को पहुँचाया बाउंड्री के बाहर, डीप फाइन लेग पर जड़ा चौका.
18.2- रसेल ने करन की गेंद को कराई हवा की सेर, डीप स्क्वायर लेग पर बटोरे 6 रन,
18.3- एक बार फिर रसेल ने डीप स्क्वायर लेग अपर फिर जड़ा छक्का
18.5 – डीप पॉइंट पर 66 -मीटर का रसेल ने लगाया छक्का, टीम के लिए बटोरे जरूरी रन.
19.5 – अर्शदीप ने लिया रसेल का बड़ा विकेट, रन चुराने के चक्कर में रसेल हुए रन आउट.
19.6- आखरी गेंद पर एक बार फिर रिंकू ने चौका लगा कर केकेआर को दिलवाई अहम जीत.
कोलकता ने आखरी गेंद पर पंजाब को 5 विकेट से हराया. पॉइंट्स टेबल में पहुंची नंबर 5 पर.