भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने आखिरी मुहाने पर पहुँच चुकी है। इस मैच का परिणाम भारत के लिए WTC के फाइनल की राह को बताएगा। इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा है। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। इस वीडियो मे शमी ने उस्मान ख्वाजा को इस तरह से गेंद फेंकी की वो नीचे जमीन पर गिर गए।
शमी की गेंद से बाल-बाल बचे उस्मान ख्वाजा
बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का चौथा टेस्ट जिसे अहमदाबाद मे खेल जा रहा है। इस मैच मे के ऐसा वाकया देखने को मिला जब कंगारू बल्लेबाज शमी के गेंदों से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। दरअसल टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई कंगारू बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंडकोम्ब क्रिच पर बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया टीम को संभाल रहे थे। इसी बीच गेंदबाजी की कमान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ मे थी।
71वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी की गेंद इतनी फास्ट थी कि ख्वाजा को संभालने का मौका तक नहीं मिल पाया और ख्वाजा लड़खड़ाकर गिर पड़े। शमी के इस गेंद से बचने के बाद उस्मान ख्वाजा खुद को संभाल कर उठाया और इस वाकये को देखकर शमी, रोहित शर्मा, विकेटकीपर श्रीकर भरत और उस्मान ख्वाजा सभी खिलाड़ी हंसने लगे।
baal baal bach gaye pic.twitter.com/1aV6ei4Kp9
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023
अहमदाबाद टेस्ट मैच का हाल
बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच मे टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और उस्मान ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहल दिन के खेल के समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए।
इसे उस्मान ख्वाजा ने अपना शानदार शतक जमाया वहीं कैमरून ग्रीन 49 रन बना कर पिच पर जमे हुए है। भारत की ओर से गेदबाजी मे मोहम्मद शमी ने दो बल्लेबाज को आउट किया जबकि रविचंद्रन आश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।