VIDEO – डंकली-हरलीन ने RCB की धुआंधार कुटाई कर जड़े 201 रन, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। 8 मार्च को टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GGT vs RCB) का आमना-सामना हुआ। मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सोफिया डंकली ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसे अन्य खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर आगे बढ़ाया। लेकिन इस बीच बैंगलोर की टीम गेंदबाजी में कुछ खास नहीं रही। लिहाजा, टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गुजरात ने बनाए 201 रन

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा है। सीजन की शुरुआत से ही टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में फ्लॉप साबित हुई। वहीं, गुजरात जायंट्स के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इन दोनों विभागों में नाकाम रही। 8 मार्च को हुए मैच में टॉस जीतकर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 202 रन का टारगेट सेट किया।

इस दौरान बैंगलोर की टीम ने खूब रन लुटाए और मिस फील्डिंग की। जिसको देख फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। RCB के गेंदबाजों को रिमांड में लेने वाली बल्लेबाज सोफिया डंकली और हरलीन देओल रहीं। जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल 60 से भी ज्यादा रन बनाए। जहां डंकली के नाम 28 गेंदों पर 65 रन जोड़े, वहीं हरलीन ने 45 गेंदों पर 67 रन ठोके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *