VIDEO- “गुज्जु-अन्ना की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं”, जडेजा-अश्विन की जोड़ी के आगे नाची ऑस्ट्रेलियाई टीम, तो खुशी से झूम उठे फैंस

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में लगभग 6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने अश्विन के साथ मेहमान टीम की लंका लगा दी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज यानि 9 फरवरी से नागपुर में खेला जा रहा है।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम रवींद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी के आगे फ्लॉप हुए। रवींद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने इस मैच में 8 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के नाम 5 तो अश्विन के नाम 3 विकेट आये। जिस वजह से मेहमान टीम सिर्फ 177 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद फैंस इस जोड़ी की जम कर तारीफ कर रहे है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ऑल आउट

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद ख़राब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और उसमान सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने अपनी पहले ही गेंद पर विकेट लिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी दूसरे ओवर में वार्नर को चलता।

किया इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने ज़रूर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इस मैच से वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने इन दोनों को चलता किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई। 84 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया।

रवींद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने ढाया कहर

रवींद्र जडेजा ने दो लगातार गेंदों पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में ढकेल दिया। 84 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज आउट हुए। 109 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।

162 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई। रविचंद्रन अश्विन ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस मैच में अपना दूसरा शिकार बनाया। 173 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है। रवींद्र जडेजा ने टॉड मर्फी को खाता भी नहीं खोलने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *