T20I में सबसे तेज 24,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची जारी, इस स्थान पर हैं सचिन-विराट

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने मैच में 122 रन की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,000 रन का आंकड़ा भी छू लिया. विराट कोहली यह कमाल करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 522 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. आइए देखते हैं सबसे तेज 24,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची.

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 522 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. वह 468 मैचों में 24002 रन बना चुके हैं और 71 शतक लगा चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए. साथ ही 100 शतक भी लगाए. उन्होंने 24,000 रन 543वीं पारी में पूरे किए थे.

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं और इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. पोंटिंग ने अपने करियर में 560 मैचों में 27483 रन बनाए और 71 शतक लगाए. रिकी पोंटिंग ने 565 पारियों में अपने 24,000 रन पूरे किए थे.

जैक्स कैलिस

जैक्स कैलिस इस सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अपने करियर में 519 मैचों में 25534 रन बनाए और 62 शतक लगाए. कैलिस को 24,000 रन का आंकड़ा छूने में 573 पारियां लगी थीं.

कुमार संगकारा

कुमार संगकारा श्रीलंकाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं और सूची में वह दूसरे नंबर पर आते हैं. कुमार संगकारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 594 मैचों में 28016 रन बनाए और 63 शतक लगाए. संगकारा को इस मुकाम तक पहुंचने में 590 पारी लग गई थीं.

राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस सूची में छठे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में 509 मैच खेले थे और 24208 रन बनाने में सफल रहे. राहुल द्रविड़ ने 596वीं पारी में 24000 रन पूरे किए थे.

महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. इस सूची में उनका नाम चौथे नंबर पर आता है. जयवर्धने ने अपने करियर में 652 मैचों में 25957 रन बनाए और 54 शतक लगाए. जयवर्धने को 24,000 रन का आंकड़ा छूने में 668 पारियां खेलनी पड़ी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *