भारतीय टीम ने गुरुवार को एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस मुकाबले को 101 रन से जीत लिया. भारत से मिले लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम केवल 111 रन ही बना पाई थी. T20 क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम में 22वीं बार 200+ स्कोर खड़ा किया और टीम इंडिया यह कमाल करने वाली दुनिया की इकलौती टीम है. आइए देखते हैं T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 200+ स्कोर बनाने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में.
भारत
भारतीय टीम का स्थान इस सूची में पहले नंबर पर आता है. टीम इंडिया ने अब तक 22 बार T20 इंटरनेशनल में 200+ स्कोर खड़ा किया है जिसमें से 19 मैचों में उसने जीत हासिल की है और भारतीय टीम का T20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 260 रन का रहा है.
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. इस टीम ने 17 बार T20 में 200 प्लस स्कोर खड़ा किया है और 11 बार जीत दर्ज की है. उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रन का रहा है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है. न्यूजीलैंड ने 15 बार टी-20 में 200+ स्कोर खड़ा किया और 12 बार इस दौरान जीत दर्ज की. उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन का रहा है.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम इस सूची में चौथे पायदान पर है, जिसने 15 बार T20 में 200 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया और 10 बार जीत हासिल की. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241 रन का है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम सूची में पांचवें नंबर पर आती है, जिसने 14 बार इंटरनेशनल T20 में 200+ स्कोर बनाया और 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की.