16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के शुरू होने का क्रिकेट प्रेमी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. अब बस कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी T20 वर्ल्ड कप में खूब धमाल मचेगा. खासतौर पर बल्लेबाजों को खेलते देखने में फैंस को बहुत मजा आता है. क्या आप जानते हैं कि अब तक 3 जोड़ियां ही ऐसी हुई है, जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में दो बार शतकीय साझेदारी निभाई है. आइए जानते हैं उन जोड़ियों के बारे में.
एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक रही. इन दोनों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में दो बार शतकीय साझेदारी निभाई थी और शानदार प्रदर्शन किया था.
विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी कई सालों से टीम इंडिया के लिए खेलती आ रही है. इस जोड़ी ने टीम इंडिया को कई बार बेहतरीन साझेदारी कर जीत दिलाई. इन दोनों के बीच T20 वर्ल्ड कप में भी दो बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पिछले काफी समय से धमाल मचा रही है. ये दोनों पाकिस्तान क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज बन चुके हैं. बता दें कि 2021 के T20 वर्ल्ड कप में इस जोड़ी ने दो बार शतकीय साझेदारी की थी और पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था.