IND vs SA: वनडे टीम में शामिल इस क्रिकेटर की बेटी की कैंसर ने ली जान, क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने जताया दुख

भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेलने उतरेगी. लेकिन इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के अनुभवी बल्लेबाज को बड़ा सदमा पहुंचा है. उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि उनकी बेटी का निधन हो गया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

सदमे में है ये दिग्गज क्रिकेटर

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा- RIP मेरी प्यारी प्रिसेंस, हमेशा प्यार रहेगा! ऐसा बताया जा रहा है कि ये नन्ही बच्ची डेविड मिलर की बहुत बड़ी फैन थी, जिस को कैंसर था. लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है और डेविड मिलर ने भी ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों की कई तस्वीरें नजर आ रही है. मिलर के इस पोस्ट पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी दुख जताया.

दिग्गजों ने जताया दुख

डेविड मिलर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर यह इमोशनल पोस्ट शेयर की, तो वेस्टइंडीज के बाद रयाद एमरिट और भारत के चेतन सकारिया ने इस पर कमेंट किया और दोनों ने श्रद्धांजलि दी. क्रिकेट जगत के कई और दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस नन्ही बच्ची के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.

बता दें कि डेविड मिलर ने भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. T20 सीरीज के एक मैच में उन्होंने नाबाद 106 रन बनाए थे. वहीं पहले वनडे मैच में भी उनका बल्ला जमकर चला था और वह 75 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे. आज दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के विरुद्ध दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी. अब यह देखना होगा कि डेविड मिलर इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *