भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. चोटिल होने की वजह से वह बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं. ऐसे में तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की कमान 30 साल के युवा खिलाड़ी को सौंपी गई है. तो वहीं भारतीय टीम को आखिरी वनडे जिताने के लिए आनन-फानन में एक धुरंधर को भारत से अचानक बांग्लादेश भेजा गया है.
तीसरे वनडे में युवा खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान
तीसरे वनडे में रोहित शर्मा नहीं होंगे, तो ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. जैसा कि आप सब जानते हैं कि दूसरे वनडे मैच में जब रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर रहे थे, तब भी केएल राहुल ने ही भारतीय टीम की कप्तानी की थी.
इस धुरंधर को अचानक भेजा गया बांग्लादेश
रोहित शर्मा के अलावा तीसरे वनडे से दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को आनन-फानन में भारत से अचानक बांग्लादेश भेजा गया है, क्योंकि भारतीय टीम में लगातार फिरकी गेंदबाज की कमी खल रही है और अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर नियमित सीन गेंदबाज नहीं है, जिस वजह से आखिरी मैच में कुलदीप यादव का खेलना भी तय माना जा रहा है.
NEWS : Kuldeep Yadav added to #TeamIndia squad for the final ODI against Bangladesh. #BANvIND
Other Updates & More Details https://t.co/8gl4hcWqt7
— BCCI (@BCCI) December 9, 2022
तीसरे वनडे के लिए बांग्लादेश के विरुद्ध भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.