भारतीय टीम बांग्लादेश के विरुद्ध कल वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम इंडिया सीरीज तो पहले ही गंवा चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें अब आखिरी मैच जीतकर अपनी लाज बचाने पर होंगी. यह मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने शुक्रवार को आयोजित प्रैक्टिस सेशन में जमकर प्रैक्टिस की.
सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस में हिस्सा लिया. लेकिन फोकस केवल दो ही खिलाड़ियों पर रहा. प्रैक्टिस सेशन से ही तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हो गया है. आइए देखते हैं कि तीसरे वनडे में भारतीय टीम में कौन से 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
केएल राहुल नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
तीसरे वनडे में शिखर धवन का ओपनिंग करना तय है. बता दें कि रोहित शर्मा तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. उन्हें दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. वहीं दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे. ऐसे में रोहित की जगह कौन ओपनिंग करेगा. यह सवाल हर किसी के मन में चल रहा है.
इन खिलाड़ियों पर रहा फोकस
शुक्रवार को चटगांव में प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच राहुल द्रविड़ का फोकस ईशान किशन और राहुल त्रिपाठी पर रहा, क्योंकि रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से इन दोनों में से किसी एक को शिखर धवन के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है. हालांकि ईशान किशन के ओपनिंग करने की संभावना सबसे ज्यादा है क्योंकि पहले भी वह भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.