16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. इस साल T20 वर्ल्ड कप होना है, जिस वजह से ज्यादातर मैच T20 फॉर्मेट में ही खेले गए हैं. लेकिन कुछ मुकाबले वनडे फॉर्मेट में भी हुए. इस समय भारत की एक टीम वनडे सीरीज खेल रही है. आइए जानते हैं कि इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच कौन सी टीम ने जीते हैं और टीम इंडिया इस सूची में किस पायदान पर है.
भारत
इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमों की सूची में भारतीय टीम टॉप पर है. भारतीय टीम अब तक इस साल 16 वनडे मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे 11 मुकाबलों में जीत मिली और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम सूची में दूसरे पायदान पर है. इस साल न्यूजीलैंड की टीम ने कुल मिलाकर 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 9 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की और चार मैचों में उसे शिकस्त मिली.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही है और इस सूची में वह तीसरे नंबर पर है. इस साल ऑस्ट्रेलिया ने 14 वनडे मैचों में से आठ मुकाबले जीते हैं और 6 मैचों में उसे हार मिली है.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम इस सूची में चौथे पायदान पर है जिसने इस साल वनडे फॉर्मेट में 12 मैच खेले हैं और इस दौरान आठ मैचों में वह जीत दर्ज करने में सफल रही, जबकि 4 मुकाबलों में उसे हार मिली.
पाकिस्तान
इस सूची में पांचवें पायदान पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने इस साल कुल मिलाकर 9 वनडे मैचों में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह केवल एक मुकाबले में हारी है.