आखिरकार जिसका था इंतजार वो होने ही वाला है, लंबे अरसे बाद टीम इंडिया के लिए एक साथ खेलने उतरेंगे भारत के3 स्टार क्रिकेटर, अब नहीं श्रीलंका की खैर

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा. टीम इंडिया इस सीरीज के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की शुरुआत भी करेगी. ये सीरीज भारतीय फैंस के लिए काफी खास रहने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया के तीन वनडे मैच विनर खिलाड़ी महीनों बाद एक-साथ वनडे मैच खेलते नजर आएंगे.

महीनों बाद एक-साथ वनडे मैच खेलेंगे ये खिलाड़ी

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. वहीं, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने वाले हैं. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी स्क्वॉड में शामिल किया है. ये तीनों खिलाड़ी 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार एक साथ वनडे मैच खेले थे. वहीं, इससे पहले इन खिलाड़ियों को जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक साथ वनडे मैच खेलता देखा गया था.

चोट के चलते टीम से चल रहे थे बाहर

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, वहीं उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वह चोट के चलते एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.

टी20 सीरीज में नहीं मिली थी जगह

रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ केएल राहुल भी इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. टीम इंडिया अब इस वनडे सीरीज में फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ उतरने वाली है.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *