भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘छींटाकशी’ शुरू कर दी है। वैसे तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में छींटाकशी का लंबा इतिहास रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में सख्त नियमों और खिलाड़ियों की समझ के चलते इस तरह की घटनाएं कम हुई हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले भारतीय टीम और भारतीय प्रशंसकों को चिढ़ाया है. . दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को चिढ़ाया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “36 रन पर ऑलआउट, गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है।” बता दें कि यह मैच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का है। 2020-21 में जब टीम इंडिया भारत दौरे पर गई थी तो एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत की दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया था। भारत भले ही यह मैच हार गया था, लेकिन भारतीय टीम ने वापसी करते हुए यह टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।
भारतीय फैंस ने याद दिलाई गाबा की जीत
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत का जवाब भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने दे दिया है। भारतीय फैंस ने इस वीडियो को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जवाब देना शुरू कर दिया है। फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को इसी सीरीज के परिणाम और गाबा टेस्ट की याद दिलाई है। वहीं आकाश चोपड़ा ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए अपने जवाब में लिखा है, “और सीरीज स्कोर-लाइन क्या थी? #JustAsking” आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिस मैच के वीडियो को लेकर भारतीय टीम का मजाक उड़ाया है, वो मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत गया था, लेकिन 4 मैचों की सीरीज को भारत ने जीता था।
All out for 36
The Border-Gavaskar Trophy starts on Thursday! #INDvAUS pic.twitter.com/Uv08jytTS7
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2023
2-1 से भारत ने जीती थी सीरीज
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था। तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और सीरीज का आखिरी टेस्ट भारत ने जीत लिया था। इसी के साथ सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही थी। उस हार के भुलाते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भारत दौरे पर आई है, जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।