भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गुजरात के राजकोट मैदान में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्योंकि बहुत ही असरदार साबित हुआ। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और भारतीय क्रिकेट फैंस से लूट ली उन्होंने अपने अंदाज में सेलिब्रेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।
भारतीय टीम के आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में धमाकेदार और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए शतक मारा उन्होंने महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों का सामना करते हुए बल्लेबाजी की और 112 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.61 कारा। सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्लेबाजी के दौरान 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार यादव आखिरी पारी तक क्रीज पर नाबाद रहे। उनके शानदार शतक की वजह से भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए।
3⃣rd T20I ton for @surya_14kumar & what an outstanding knock this has been #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/kM1CEmqw3A
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अपने t20 करियर में अपना तीसरा शतक पूरा किया और तीसरे शतक का उन्होंने अंदाज में मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सूर्यकुमार यादव शतक पूरा करने के बाद बहुत खुश दिखाई दिए पहले से भी ज्यादा। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपना बल्ला हवा में लहराए और हेलमेट पर भारतीय क्रिकेट टीम के लोगों को चुम्मा। इतना ही नहीं बल्कि डगआउट की साइज बैठी हुई उनकी टीम ने भी उनके लिए तालियां बजाई और नॉन स्ट्राइक पर खड़े अक्षर पटेल ने भी उनकी जमकर तारीफ की।