महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करने वाली मेग लैनिंग (Meg Lanning) विश्व की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक है। अब तक रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा आईसीसी खिताब अपने नाम करने वाली इस खिलाड़ी ने विमेंस प्रीमियर लीग में भी कोहराम मचाया हुआ है। बैंगलोर और अब यूपी के सामने लगातार फिफ्टी जड़कर वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं बल्लेबाज बन गईं है। वहीं आज यानि 7 मार्च को वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई 72 रन की पारी ने बहुत से भारतीय फैंस भी उन्हें दे दिए है।
Meg Lanning ने खेली तूफ़ानी पारी
दिल्ली की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और कप्तान मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया। पावरप्ले के भरपूर फायदा उठाते हुए तेज गति से रन बनाना शुरू किया। पहले विकेट के लिए लैनिंग (Meg Lanning) और वर्मा ने सिर्फ 6.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर डाली थी। लेकिन शेफाली की पारी किरण नवगिरे के लाजवाब कैच के चलते समाप्त हो गई। लेकिन दूसरे छोर पर मेग लैनिंग ने अपने प्रहार जारी रखे।
महज 40 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। यह उनकी विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी फिफ्टी थी। इससे पहले उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 72 रन बनाए थे। ऐसे में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने यहां तक कह दिया की भारत की स्मृति मंधान और हरमनप्रीत कौर को लैनिंग (Meg Lanning) से कोचिंग लेनी चाहिए। बाकी रिएक्शन आप नीचे डेक सकते हैं।