जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच बुलवाया में खेले जा रहे तीसरे दिन वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपाल ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ पहले विकेट के लिए 336 रन जोड़े इस दौरान ब्रेथवेट ने भी शतकीय पारी खेली।
तेज नारायण चंद्रपाल ने जड़ा दोहरा शतक
जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के दिन खेले गए तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेज नारायण चंद्रपॉल और क्रेग बर्थ वेट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। और शतकीय पारी खेली दोनों ने पहले विकेट के लिए 336 रन जोड़े यह वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हुआ।
इस दौरान कोरिया बिहार क्रिकेट के बेटे तेग नारायण चंद्रपाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर का पहला शतक बनाया। उन्होंने दोहरा शतक को तब्दील करते हुए, 467 गेंद पर 207 रन की शानदार पारी खेली तीसरे टेस्ट तेज नारायण ने अपनी पारी में 16 चौके और तीन छक्के भी लगाए।
दूसरी ओर क्रेग ब्रेथवेट ने 182 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 126 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मैच के तीसरे दिन ही वह दोहरा शतक से 18 रन पहले आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 312 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके मारे।
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज 143 ओवर में 447 रन छह विकेट के नुकसान पर बनाएं। और अपनी पारी घोषित कर दी जिंबाब्वे के लिए ब्रिटेन ने 5 विकेट लिए और 1 विकेट मस्कजदा को मिला।
32 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
दोनों पहले विकेट के लिए 336 रन जोड़कर 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए पहले विकेट के लिए ग्रीनीज और हायने ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दोनों ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 298 रन की साझेदारी की थी।