VIDEO- किरण नवगिरे ने मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, हैरतअंगेज कैच का वीडियो हुआ वायरल

विमेंस प्रीमियर लीग में भारत की उभरती हुई स्टार खिलाड़ी किरण नवगिरे (Kiran Navgire) ने कोहराम मचाया हुआ है। यूपी वॉरियर्स की ओर से लीग में खेल रही इस खिलाड़ी ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ पहले मुकाबले में धाकड़ फिफ्टी जड़ी थी। वहीं फिर अब 7 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी आने से पहले उन्होंने फील्डिंग के दौरान के ऐसा लाजवाब कैच लपका जिसको देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह सकता है। किरण नवगिरे के द्वारा किए गए इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।

Kiran Navgire ने लपका लाजवाब कैच

नवी मुंबई का डिवाई पाटिल स्टेडियम अब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। जहां टॉस का सिक्का उछलकर वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में दिल्ली की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और कप्तान मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया। पावरप्ले के भरपूर फायदा उठाते हुए तेज गति से रन बनाना शुरू किया। लेकिन इस साझेदारी में सेंध मारी करते हुए किरण नवगिरे (Kiran Navgire) ने शानदार कैच लपका जिसका वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

मुंह के बल लगाई डाइव

दरअसल, पहले विकेट के लिए लैनिंग और वर्मा ने सिर्फ 6.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर डाली थी। लेकिन शेफाली की पारी किरण नवगिरे के लाजवाब कैच के चलते समाप्त हो गई। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने फाइन लेग की ओर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक तरीके से नहीं हो पाया। ऐसे में इस दिशा में फील्डिंग कर रही किरण (Kiran Navgire) गेंद पर तेजी से आईं और आगे की ओर डाइव लगाकर उन्होंने गेंद को अपने हाथों में कैद कर लिया। इस अविश्वसनीय कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *