9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज की शुरुआत हो रही हैं। इस सीरीज को लेकर दोनों टीम अपनी अपनी तैयारी मे जुटी हुए हैं। ये सीरीज को जीतना भारतीय टीम के लिए काफी अहम मना जा रहा हैं क्योंकि इस सीरीज का परिणाम टीम इंडिया की WTC फाइनल के लिए रास्ता तय करेगी।
इस सीरीज के शुरुआत होने से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने अपने अनुसार टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 का चयन किया है। जो पहले टेस्ट मे कंगारू टीम को पस्त करेगा। आईये इन वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) द्वारा चयनित खिलाड़ियों के बारे मे जानते हैं।
Wasim Jaffer ने पहले टेस्ट के लिए इन खिलाड़ियों को दिया मौका
9 फरवरी से टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच के लिए नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड मे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली हैं। वसीम जाफ़र(Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को बाहर किया हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने मे अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल का चयन किया है।
मध्य क्रम मे टीम इंडिया को ये खिलाड़ी करेंगे लीड
कंगारू टीम के खिलाफ पहले मैच के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बात करें तो इसमें वसीम ने पुजारा, विराट और शुभमन गिल को मौका दिया है। तीसरे नंबर के लिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा चुना हैं। जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते है। टीम के लिए संयम वाला स्थान पांचवां नंबर के गिल को चुना। वसीम (Wasim Jaffer) ने विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को ड्रॉप करते हुए उन्होंने केएस भरत को शामिल किया। केएस भरत काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और कार एक्सीडेंट मे चोटिल होने कारण ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
गेंदबाजी की फौज से पस्त होंगी कंगारू टीम
वसीम जाफ़र (Wasim Jaffer) ने भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग पर काफी ध्यान दिया है। उन्होंने टीम मे तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। स्पिन के लिए उन्होंने कुलदीप यादव के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ माना है। अश्विन और जडेजा मैच के आखिरी मे भारतीय टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने में महारथ हासिल है।
वसीम (Wasim Jaffer) ने तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शमिल किया। कुलदीप के कलाई के विविधता के कारण वसीम ने अक्षर को ड्रॉप किया हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘अक्षर को छोड़ना मुश्किल है लेकिन कुलदीप कलाई के स्पिनर के रूप में विविधता लाते हैं।’
My India XI for First Test:
1. Rohit (c)
2. KL
3. Pujara
4. Virat
5. Shubman
6. Bharat (wk)
7. Jadeja
8. Ashwin
9. Kuldeep
10. Shami
11. SirajHard to leave out Axar but Kuldeep brings variety as a wrist spinner.
What’s your XI? #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 6, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल,चतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, उमेश यादव,